शाहीन बाग से मिली 50 किग्रा हेरोइन

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रेड मरते हुए बड़े पैमाने में हेरोइन एवं अन्य संदिग्ध पदार्थ बरामद किया है। एनसीबी (NCB) ने बुधवार (27 अप्रैल 2022) को 50 किलोग्राम हेरोइन और 47 किलोग्राम अन्य ड्रग जब्त किए हैं। इस दौरान 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी एक घर से मिली है। डीडीजी (DDG) दिल्ली उत्तरी क्षेत्र ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था। ड्रग्स की बरामदगी आवासीय परिसर से बुधवार को की गई।

पुलिस ने इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया है। अभी तक की कार्रवाई से यह लगता है कि इसके पीछे एक अंतराष्ट्रीय संगठन का हाथ है और हम जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।