![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/5-8-696x497.jpg)
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown from Corona) से देश के अनेक मजदूर बेरोजगार होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। ये मजदूर रास्ते में रोज घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। शनिवार रात को मध्य प्रदेश में एक ट्रक पलटने (Overturn of Truck) से 5 मजदूरों की मौत (5 workers died) हो गई। एक ट्रक में सवार होकर कई मजदूर अपने घर जा रहे थे, तभी नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास यह हादसा हो गया। आम से भरे इस ट्रक में ड्राइवर और सहायक सहित 18 लोग सवार थे। ये लोग हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इस दुर्घटना में 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं।