![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/08/9-4-696x497.jpg)
जयपुर (Jaipur) के गाँधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhinagar Railway Station) के बाहर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) का मामला सामने आया है। जहाँ महिला स्टेशन से बाहर निकलकर आपने पति के लिए खाना लेने गई थी। इसी दौरान पाँच लोगों ने महिला को अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 35 साल की महिला अपने पति के साथ बुधवार देर रात गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेने के आने में समय में था। ऐसे में वो अपने पति के लिए खाना लेने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकली। महिला ने पुलिस को बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर उसे पाँच युवक मिले, जिनसे उसने रेस्टोरेंट के बारे में पूछा।
इस पर रेस्टोरेंट की ओर ले जाने का झांसा देकर बदमाश पीड़िता को रेलवे यार्ड की तरफ ले गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की जाँच की जा रही है।