बिहार में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या

बिहार के सुपौल (Supaul of Bihar) से दिल्ली के बुराड़ी (Burari of Delhi) जैसा एक मामला सामने आया है। जहाँ आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है (5 people have committed suicide)। माता-पिता और 3 बच्चों की सामूहिक खुदकुशी की खबर सामने आते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया (There was a stir in the area)।

मामला राघोपुर थाने के गद्दी गांव के वार्ड 12 का है। आस-पास के लोगों ने बताया कि पिछले शनिवार तक इस परिवार के लोगों को देखा गया था, मगर उसके बाद से घर के किसी सदस्य को लोगों ने नहीं देखा। आज अचानक परिवार के सभी लोगों के फांसी लगाकर जान देने की घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। इधर, 5 लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। देर रात पुलिस जब पहुंची तो पांचों लोगों के शव फंदे से लटका पाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।