बिहार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बिहार में शराबबंदी (prohibition) हुए 6 साल से अधिक समय हो गया है। लेकिन इस शराबबंदी पर बार-बार सवाल उठ रहे है। यहाँ जहरीली शराब (alcohol) से मौतों का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। आज बक्सर जिले के डुमराव (dumrao) में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यह सारा मामला बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अंसारी गांव की है। बताया जा रहा है कि देर रात 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। इसके अलावा 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि प्रशासन को 5 लोगों की मौत के बारे में जानकारी हुई है और इसको लेकर जाँच की जा रही है।