झारखंड में कुएं का एक हिस्सा धंसने से 5 लोगों की मौत

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Rajdhani Ranchi) में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुरी ओपी थाना क्षेत्र के पिस्का गांव में कुएं में गिरे एक बैल को बचाने के चक्कर में 8 ग्रामीण 40 फीट गहरे कच्चे कुएं में गिर गए। इसी बीच मिट्टी धंसने से ग्रामीण अंदर दब गए। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ (SDRF) ने एक ग्रामीण को बचाया। वहीं 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। बाकी दो की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे की है। चरने गया एक बैल गाँव निवासी गोलटू मांझी के कच्चे कुएं में गिर गया। बैल को कुएं से बाहर निकालने के लिए गांव के ही चार लोगों ने देसी जुगाड़ बनाया और बास के सहारे रस्सी बांधकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान हर कुएं के आसपास की मिट्टी धंस गई, जिससे वहां खड़े 8 लोग 40 फीट गहरे कुएं में गिर गए।