
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में उदयपुर (Udaipur) जैसा मामला सामने आया है। यहाँ कथिततौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक केमिस्ट (दवा कारोबारी) की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह खास बात है कि यह घटनाक्रम 21 जून का है, लेकिन अब तक यह मामला दबा कर रखा गया। इसको लेकर भी तब की उद्धव ठाकरे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 वर्षीय केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि हत्या इसलिए की गई क्योंकि केमिस्ट ने कथित रूप से एक सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा किया था। दवा कारोबारी की पहचान उमेश कोल्हे के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है।