छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district of Chhattisgarh) में गश्ती दलों ने पांच नक्सलियों (Patrols killed five Naxalites) को गिरफ्तार किया है वही दंतेवाड़ा जिले में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के पामेड़ थाने से जिला बल व 204 कोबरा बटालियन की टीम ने ग्राम महेंदीगुड़ा, आमपुर व उड़तामल्ला के जंगल में समैया सवलम, बामन कोवासी, पोडिय़ाम किस्टैया उर्फ कृष्णा व माड़वी रामा को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से सुतली बम, फटाका व दस नग लोहे का स्पाइक बरामद हुए है। जांच में पता चला कि सभी लोग 12 फरवरी 2019 को ग्राम जीड़पल्ली में पुलिस पार्टी पर हत्या करने व हथियार लूटने आइइडी ब्लास्ट व गोलीबारी करने की घटना में शामिल थे। वही 19 मार्च 2019 को ग्राम बटेलंगा में पुलिस पार्टी पर हत्या की नीयत से हमला करने, ब्लास्ट करने में भी शामिल थे। उनसे पूछताछ जारी है।