पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए 5 नामों का हुआ एलान

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जीत हासिल की है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पंजाब से पांच नामों का घोषणा की है। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), दिल्ली के विधायक और पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha), डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak), संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल (Ashok Mittal) का नाम शामिल है। गौरतलब है कि पंजाब में राज्यसभा की जिन पांच सीटों के लिए चुनाव होगा, वो अगले महीने खाली होने जा रही हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।