बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे अयोध्या

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain, the city of Baba Mahakal) से पाँच लाख लड्डू (five lakh laddus) अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में भेजे जाएंगे। बाबा महाकाल का यह प्रसाद अयोध्या जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि हमारा पुराना सपना पूरा हो रहा है, इसमें मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। 22 जनवरी को अयोध्य में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पांच लाख लड्डू महाकाल मंदिर उज्जैन सेभेजे जाएंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि बाबा महाकाल का यह प्रसाद अयोध्या भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि वे अयोध्या जरूर जाएं, लेकिन राज्य के लिए दी गई तारीख पर ही जाएँ। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री यादव उज्जैन से ही विधायक है और वे बाबा महाकाल के बड़े भक्त माने जाते हैं।