
एमपी (MP) के मुरैना जिले (Morena District) के साक्षी फूड फैक्ट्री (Sakshi Food Factory) में बड़ा हादसा हो गया है। फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक (septic tank) में एक मजदूर के डूबने के बाद उसे बचाने की कोशिश कर रहे 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे कुल 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में तीन सगे भाई दो अन्य की मौत हो गई है। पूरा मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेली गांव के पास बनी एक फैक्ट्री का है जहां ये बड़ा हादसा हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके शासन-प्रसाशन का इस ओर ध्यान नहीं दे रहें है। प्रदेश में अब मजदूरों के द्वारा सेप्टिक टैंकों की सफाई की जा रही है। जबकि यह प्रक्रिया जानलेवा है। सरकार की ओर से सभी जिलों में सख्ती से मशीनों के द्वारा सीवेज की सफाई में निर्णय लिया जाना चाहिए।