
बिहार के किशनगंज (Kishanganj of Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक घर में अचानक आग लगने की वजह से परिवार के 5 लोगों को मौत हो गई। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। यह पूरा मामला किशनगंज जिले के सलाम कॉलोनी (Salam colony) की है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुँच कर जल्द ही आग पर काबू पाया।
यह आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इसने आस-पास के कुछ घरों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना कैसे हुई, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जाँच कर रही है।