
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr of UP) में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों के मरने की खबर है (5 died due to drinking poisonous liquor)। यह घटना सिकंदराबाद में कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी की है। यहां पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई तथा 15 बीमार हो गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफिया कुलदीप यह जहरीली शराब बेचता था, जो घटना के बाद से फरार है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत किस वजह से हुई।
सरकार ने कहा है कि दोषियों पर रासुका के तहत मामला चलाया जाएगा। वहीं शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर भी कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में आजकल अपराध काफी बढ़ गए हैं, जिस पर सरकार ने चिंता जताई है।