
गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Kheda) में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। आशंका है की ‘अश्व अरिष्ठा सिरप’ पीने से मौत हुई है। सिरप बिलोदरा गाँव के किराना दुकान से खरीदा गया था। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जांच चल रही है। मृतक बिलोदरा और बागडू गांव के रहने वाले हैं। जाँच के बाद पता चलेगा कि किन कारणों से लोगों की मौत हुई है। परिवार का एक सदस्य जो किराने की दुकान चलाता है जहां से सिरप खरीदा गया था, वर्तमान में अहमदाबाद सिविल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नडियाद के बिलोदरा गांव में दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई और महुधा तालुका के बागडू गांव में भी दो लोगों की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। फिलहाल एक व्यक्ति का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बिलोदरा गांव में मिले कथित आयुर्वेदिक सिरप से मौत की आशंका जताई जा रही है। बिलोदरा और बागडू गांव में दो दिन में पाँच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है।