
राजधानी दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में आज दोपहर एक घर से 5 शव बरामद हुए हैं। घटना के सामने आने से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पाँचों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जाँच में पुलिस ने आत्महत्या (Suicide) की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक, ये शव एक सप्ताह पुराने हैं और उन्हें क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव हैं। बच्चों की उम्र 11, 14 और 17 साल के आस-पास की है। इन शवों की पहचान शंभू, सुनीता, शिवम, सचिन और कोमल के रूप में हुई है। ये सब एक किराए के मकान में रहते थे। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।