
दिल्ली के आदर्श नगर (Adarsh Nagar of Delhi) में डीजे के कारण हुए हत्याकांड (Murder on DJ issue) में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है (5 arrested)। इस मामले में 4 आरोपी अब्दुल सत्तार, अफाक, शहनवाज और शाहजहां पहले ही पकड़े जा चुके हैं, वहीं मुख्य आरोपी चांद को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना 27 तारीख को आदर्श नगर के भड़ौला गांव में हुई। म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया था। एक परिवार के लोग दूसरे पड़ोसी के घर बज रहे म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करवाने गए तो दोनों परिवारों में झगड़ा शुरू हो गया। आवाज कम करवाने आए लोग पास में एक मीट की दुकान से चाकू-छुरी ले आए और म्यूजिक सिस्टम बजा रहे परिवार में तीन सगे भाईयों पर चाकू-छुरी से हमला बोल दिया। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक भाई सुशील की मौत हो गई।