अहमदाबाद बम धामके में 49 आरोपी दोषी करार

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में 2008 के सिलसिलेवार (sequentially) हुए बम धमाकों के मामले में आज अदालत में इस मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया (Convicted) और 28 को बरी कर दिया। यह सभी आरोपियों की सजा का ऐलान कल सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहे। आपको बता दें कि इस मामले में फैसला 2 फरवरी को ही आना था, लेकिन 30 जनवरी को स्पेशल कोर्ट के जज एआर पटेल कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसके चलते यह फैसला टालना पड़ा था।

आपको बता दें कि 26 जुलाई 2008, यही वह दिन था जब करीब एक घंटे में ही 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद को हिलाकर रख दिया। शहर भर में हुए इन धमाकों में कम से कम 56 लोगों की जान गई, जबकि 200 लोग घायल हुए थे। धमाकों की जांच-पड़ताल कई साल चली और करीब 80 आरोपियों पर मुकदमा चला। पुलिस ने अहमदाबाद में 20 प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि सूरत में 15 अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई थी।