देश में एक दिन में आए कोरोना के 48,786 नए मामले

भारत में कोरोना (corona) के एक दिन में कोरोना के 48.7 हजार नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मत्रालय (ministry of health) के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,04,11,634 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 2,94,88,918 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 5,23,257 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 1,005 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,99,459 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.72 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 41,20,21,494 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,21,450 नमूनों की जांच कल ही की गई है। देश में अब तक 33.57 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।