‘कैट्स एम्बुलेंस सेवा-102’ के 45 कर्मी कोरोना संक्रमित

दिल्ली में अब मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलेंस सेवा के कर्मी भी कोरोना से बच नहीं पाए हैं। कुछ दिनों पहले लक्ष्मी नगर स्थित कैट्स एम्बुलेंस सेवा-102 (CATS Ambulance Service 102) के 80 कर्मचारियों की जाँच हुई थी, जिसमेें से आज 45 कर्मी कोरोना पॉजिटिव (45 Employees Corona Positive) पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए इसी कैट्स एंबुलेंस की सेवा ली जा रही है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 6,000 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले आए हैं। दिल्ली में पिछले 6 दिनों में 2,000 नए मामले सामने आए हैं।