
वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से एक अच्छी खबर आई है। यात्रा को ज्यादा आरामदायक और सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के काम में तेजी लाने का फैसला किया है। अगले 3 साल यानी 2022 तक 44 वंदे भारत पटरी पर उतर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक कल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि इन ट्रेनों का निर्माण अब एक नहीं बल्कि तीन रेल इकाइयों में किया जाएगा और अगले तीन वर्षों के भीतर ये ट्रेनें रेल नेटवर्क में आ जाएंगी। यादव ने कहा कि कुछ महीने पहले निर्णय लिया गया था कि रेलवे की तीन विनिर्माण इकाइयां इन ट्रेनों का निर्माण करेंगी, जिससे उनके निर्माण में लगने वाले समय में कमी आएगी। 44 ट्रेनें अगले दो से तीन वर्षों में चलनी शुरू हो जाएंगी।