महाराष्ट्र के मुंबई में ढही 4 मंजिला इमारत, 3 की मौत

सोमवार (27 जून) देर रात महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर (Mumbai City) के कुर्ला इलाके (Kurla area) में 4 मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 3 की मौत हो गई है। बिल्डिंग गिरने से पूरे इलाके में अफरतफरी मच गई। इमारत के मलबे में अभी भी 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, इनकी हालत स्थिर है। अभी भी बचाव कार्य जारी है। बीएमसी के बीती रात के आंकड़ों के मुताबिक हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि 20 से 25 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। वहीं आज यानी कि मंगलवार सुबह तक 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि बीएमसी के दिए गए नोटिस के आधार पर इस तरह के मकान को तुरंत खाली करना चाहिए। जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे। अपने आप बिल्डिंग खाली कर देनी चाहिए। अन्यथा इस तरह के हादसे होते रहेंगे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर 12 दमकल की गाड़ियाँ, दो रेस्क्यू वैन और 6 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। इसके अलावा 5 जेसीबी भी भेजी गई।