
दिल्ली (Delhi) के आजाद मार्केट (Azad Market) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। आजाद मार्केट के शीश महल (Castle of glass) में बन रही एक 4 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। मलब में कई अन्य मजदूरों के दबे होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, इमारत में काम चल रहा था। पुलिस को इमारत गिरने की सूचना सुबह 8.50 पर मिली थी। जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची। कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। आजाद मार्केट के शीश महल में निर्माण का काम चल रहा था। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे में अभी भी 6 से 7 लोग फंसे हुए हैं।