आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या

कल आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के कुरनूल जिले (Kurnool District) में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। यहाँ के पण्यम मंड़ल गांव कौलुरु में इस परिवार के चारों सदस्य एक साथ रेल की पटरी पर लेटकर मालगाड़ी से कट गए। जानकारी के अनुसार शेख अब्दुल सलाम ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रेलगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। अब्दुल सलाम की पत्नी नूरजहां एक निजी स्कूल में काम करती थी। बेटी सलमा दसवीं कक्षा में और बेटा कलंदर चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि सामूहिक आत्महत्या की इस घटना के बाद ट्रेन संचालकों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित किया है। इस मामले में अपराध दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अब्दुल सलाम के ऊपर कुछ दिनों पहले चोरी का इल्जाम लगा था। वह एक सोने-चांदी के व्यापारी की दुकान में करता था, इसके बाद उसकी नौकरी छूट गई थी।