राजधानी के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर में उतरने से 4 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (Sanjay Gandhi Transport Nagar) में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ तीन श्रमिक सीवर (sewer) में गिर गए और उन्हें बचाने की कोशिश के दौरान एक रिक्शा चालक भी सीवर के अंदर फंस गया। देर रात तक जारी बचाव कार्य के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और सीवर के भीतर उन चारों ने दम तोड़ दिया। सीवरलाइन में गिरे लोगों की पहचान उत्तम नगर के बच्चू, पिंटू, सूरज सैहनी व रोहिणी सेक्टर 16 के रिक्शा चालक सतीश के रूप में हुई है। काफी देर राहत और बचाव कार्य चला लेकिन किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका। देर रात एनडीआरएफ (NDRF) ने चारों के शव बाहर निकाले।

पुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे (6:30) घटना की सूचना मिली। पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की। दमकल विभाग के अधिकारी भी बचाव कार्य में जुट गए। लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी किसी को बचाया नहीं जा सका। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।