प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार को हुई। पुलिस के मुताबिक, इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि इसी परिवार का बेटा है। प्रयागराज में रहने वाले तुलसीदास केसरवानी, उनकी पत्नी, बहू और बेटी की हत्या का आरोप तुलसीदास के ही बेटे आतिश केसरवानी पर लगा है। पुलिस ने खुलासा किया कि आतिश ने 8 लाख रुपए की सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। आतिश का किसी के साथ अवैध संबंध था।