राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 4 नए मामले 

देश में कोरोना (corona) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले और सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक ये मामले देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मिले हैं। इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 6 हो गई है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर हैं, वहीं राजस्थान ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामलों में देश में दूसरे स्थान पर है। देश में यह वेरिएंट केंद्र शासित चंडीगढ़, दिल्ली के अलावा सात राज्‍यों में फैल चुका है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।