देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर लोगों में काफी दहशत है। राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में ओमिक्रॉन के चार और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राजधानी में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 10 हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 10 मामले पाए गए हैं। इसमें से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती हैं। इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है।
आपको बता दें कि, देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दिल्ली समेत 11 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं। जबकि राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में 1-1 केस सामने आ चुका है।