
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Uttar Pradesh Police Recruitment Paper Leak Case) में एसओजी सर्विलांस सेल, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर और इटावा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अभ्यर्थियों की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में बिट्टू कुमार यादव ,संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति और जितेंद्र कुमार भारती शामिल हैं। बिट्टू जहां पश्चिम बंगाल का निवासी है। अन्य तीन लोग देवरिया से हैं।
इससे पहले इस मामले में पेपर लीक के आरोपी नीरज यादव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वह बलिया का रहने वाला है और पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था। हालांकि बाद में उसने नौकरी छोड़ दी थी। मथुरा के एक व्यक्ति ने उसे उत्तर कुंजी थी। इस मामले में एसटीएफ जाँच कर रही है।