बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ट्रेन में आग लगने से 4 लोगों की मौत, कई घायल

बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Capital Dhaka) में शुक्रवार को एक ट्रेन में आगजनी के बाद दो बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन भारतीय सीमा का पास तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना देश में आम चुनाव से दो दिन पहले हुई, जिनका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बहिष्कार किया है। घटना रात करीब 9 बजे की है, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगा दी गई।