देश के अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश (rain) देखने को मिल रही है। बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली (Lightning) भी गिरने से लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। आज भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले (Hardoi District) में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर चार लोगो की मौत हो गई है, जबकि दो लोग इसमें झुलस गए है।
आपको बता दें कि हरदोई के कुँवरियापुर (Kunwariapur) के रहने वाले श्यामलाल गांव के पास खेत में अपने जानवर चरा रहे थे। तभी कल दोपहर तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए श्यामलाल एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना मलौथा गाँव में हुई है, जहाँ अपनी बकरी चरा रहे रमेश बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े था। तभी अचानक आकाशीय बिजली पेड पर गिरी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। जबकि उनके साथ खड़े दो लोग झुलस गए।