दिल्ली में फैक्ट्री की छत गिरने से 4 लोगों की मौत

पश्चिमी दिल्ली (West delhi) में आज सुबह एक हादसा हो गया, जहाँ एक फैक्ट्री (factory) की छत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल इस घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। यह पूरा हादसा ख्याला इलाके (Khayala Area) का है। इसके बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, इलाके में 60 गज के एक मकान के भूतल पर 30 गज में मोटर वाइंडिंग की छोटी सी फैक्ट्री चलती है। बताया जाता है कि भार बढ़ने से फैक्ट्री की छत गिर गई। घटना के वक्त 4 महिलाएं और 2 पुरुष फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

इस हादसे के बाद पीसीआर एवं बचाव दल ने मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया, लेकिन डीडीयू अस्पताल में लाए गए 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमेश, चीना देवी, गुड्डी और ट्विंकल के तौर पर हुई है। वहीं रवि और गुड्डू कुमार की हालत की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।