
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) में एक दिल दहला (heart breaking) देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक शख्स ने पहले तो अपने दो बच्चों और पत्नी की बेरहमी से हत्या की फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
आपको बता दें कि पूरा मामला बांसडीह थाना क्षेत्र (Bansdih police station area) के देवडीह गांव (Devdih village) का है। जहाँ पारिवारिक कलह से तंग आकर एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर लटक गया। एक ही घर में चार मौतों से इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के मुताबिक, अंकित राम (निवासी ढ़ोढवा थाना नगरा) ने बांसडीह थाने आकर सूचना दी कि उसका जीजा श्रवण राम (35) उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रहा है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत श्रवण राम के घर पहुंची, जहां जहाँ करने पर घर के सामने बगीचे में शशिकला और उनके दोनों बच्चों के शव मिले।