आज सुबह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वाराणसी (Varanasi) के आदमपुर (Adampur) इलाके में एक दुखद घटना घट गई। इस इलाके के एक ही घर से चार लोगों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के मुखिया चेतन और उनकी पत्नी रितु का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वहीं उनके बच्चों हर्ष और मानसी का शव दूसरे कमरे से मिला। पुलिस को घर से एक आत्महत्या का पत्र भी मिला है। आगे की जाँच की जा रही है।