
राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर जिले (Ajmer District) के पीसांगन थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ चार मासूम बच्चों की नाड़ी (तालाब) में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद वहाँ सनसनी फैल गई। हादसा पीसांगन (Pesangan) थाना इलाके के नयागांव प्रतापपुरा में हुआ। वहाँ मंगलवार को मवेशी चरा रहे चार मासूम बच्चे नाड़ी में डूब गए। कल देर रात हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे। उन्होंने जेसीबी मशीन से नाड़ी की पाल तुड़वाते हुए पानी की निकासी शुरू करवाई। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। बच्चों के शव देखकर उनके परिजन बिलख पड़े। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।