मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) में तालाब (Pond) में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चे खेलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे, फिर नहाने के लिए तालाब के किनारे पहुंच गए। शाम तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की, तब घटना की जानकारी हुई।

जानकारी के मुताबिक, घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र (Sleemanabad police station area) के धरमपुरा जलाशय की है। बताया गया कि यहां नैगवां के रहने वाले चार मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई। उनकी पहचान शशि प्रताप सिंह (14), सौर्य सिंह (13), मयंक यादव (13), धर्मवीर वंशकार (11) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार का दिन था। तभी पड़ोस के चारों बच्चे बाहर खेलने चले गए। उनके पास दो साइकल भी थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई तो बड़े जलाशय के किनारे बच्चों के कपड़े व साइकिल मिली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।