
देश में कोरोना के मामलों (Corona cases) की संख्या 89.50 लाख के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 45,576 नए मामले सामने आए हैं तथा 585 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 89,58,483 तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई है। इनमें से अभी 4,43,303 लोगों का इलाज चल रहा है तथा 83,83,602 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने की दर 93.58 तथा मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अब तक कुल 12,85,08,389 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 10,28,203 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।