बेरोजगारी लाभ के लिए अमेरिका में 3.6 करोड़ आवेदन

दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका (America) की अर्थव्यवस्था पर एक बड़ी मार पड़ी है। परिणाम स्वरूप अमेरिका में अब तक 3.6 करोड़ लोग बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन कर चुके हैं। इस महामारी के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है। उद्योग धंधे ठप्प व दफ्तर बंद पडे हैं, जिससे बेरोजगारी दर ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। ट्रम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के उबरने की उम्मीद जताई है।