कोरोना के इलाज में 3,500 आयुष दवाओं के प्रभावी होने के दावे

पूरे देश के आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथिक के डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने ‘आयुष मंत्रालय’ को 3,500 से अधिक दवाइयों और फार्मूलों को कोरोना के इलाज के लिए कारगर होने का दावा करते हुए, उनका परीक्षण करने का प्रस्ताव रखा है। आयुष मंत्रालय इन प्रस्तावों में से, सिर्फ 100 सबसे बेहतर लगने वाले फार्मूलों को ही, कोरोना के इलाज में परीक्षण के तौर पर शामिल करने का विचार कर रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 28 मार्च को आयुष डॉक्टरों (Ayush Doctors) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए बात करते हुए, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने और इसका इलाज ढूंढने का आग्रह किया था। इसके बाद आयुष मंत्रालय ने अपने सभी डाक्टरों व विशेषज्ञों को, इसके बारे में अपने प्रस्ताव भेजने को कहा, ताकि उनकी दवाओं का परीक्षण करके, उनकी उपयोगिता को वैज्ञानिक पैमाने पर परखा जा सके।