दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है। अब इसकी चपेट में राजधानी के एम्स (AIIMS) के डॉक्टर भी आ गए हैं। आज दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो गए हैं। खास बात है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। इस बीच गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के आंकड़े फिर से दहलाने लगे हैं. पांच दिनों के आंकड़े सबूत हैं कि दिल्ली भी मुंबई की राह पर निकल पड़ी है। दिल्ली में 4 अप्रैल को 4,033, 5 अप्रैल को 3,548, 6 अप्रैल को 5,100, 7 अप्रैल को 5,506 और 8 अप्रैल को 7,437 नए मामले सामने आए हैं।