दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से ठगे 34,000 रुपए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) से एक व्यक्ति ने ₹34,000 ठग लिए हैं। हर्षिता ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce platform) पर सोफे की बिक्री के लिए सूचना दी थी, जिसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को खरीदार बताकर उनके साथ ठगी की। कल पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रविवार को सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

दरअसल, हर्षिता केजरीवाल ने अपना सोफा बेचने के लिए सूचना दी थी। एक व्यक्ति ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए उनसे संपर्क किया। बैंक अकाउंट सही दिखाने के नाम पर उसने हर्षिता के खाते में एक छोटी सी रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने हर्षिता को एक क्यूआर कोड भेजा और उनसे स्कैन करने को कहा, ताकि तय रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाए। लेकिन, ऐसा करने पर हर्षिता के खाते से ₹20,000 कट गए। इसके बाद जब हर्षिता ने उस व्यक्ति से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ है। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से ऐसी ही प्रक्रिया करने पर हर्षिता के खाते से ₹14,000 और कट गए। इस तरह कुल मिलाकर उस व्यक्ति ने हर्षिता के खाते से  ₹34,000 निकाल लिए। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मिली शिकायत के आधार पर हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।’