आज से दिल्‍ली में लाइसेंस सहित 33 सेवाएं मिलेंगी घर बैठे

राजधानी दिल्ली में आज से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) समेत 32 सेवाएं लोगों को घर बैठे मिलेंगी। अब लोगों को कामों के लिए आरटीओ कार्यालय (Transport Department) जाने की जरूरत नहीं होगी। आरटीओ की 33 सेवाओं को बुधवार से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्‍ट भी शामिल हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) आज आईपी एस्‍टेट आफिस से फेसलेस सुविधाओं (Faceless service) की शुरुआत करेंगे।