कोहरे के कारण 315 ट्रेनें रद्द

देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। एक तरफ कड़ाके की ठंड और दूसरी तरफ कोहरे के अटैक की वजह से लोग परेशान है। ऐसे में लोग कार या दोपहिया वाहन निकालने से बच रहे हैं। अगर लंबी दूरी है तो कोहरे की वजह से उड़ानें रद्द और डाइवर्जन का सिलसिला चलता कहता है। अब ऐसे में सिर्फ ट्रेन ही एकमात्र सहारा बचती हैं। लेकिन कोहरे की असर ट्रेनों (Trains) पर भी पड़ रही है, जिससे रोजना कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है।

रेलवे ने शुक्रवार को ठंड के मौसम में घने कोहरे और कुछ अन्य कारणों से 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया। देश के ज्यादातर हिस्सों, खासकर उत्तरी भारत में कोहरा छाया है। शुक्रवार को रद्द की गई 315 ट्रेनों  मे से 268 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। खराब मौसम को देखते हुए 13 ट्रेनों को के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।