
साल 2020 के बाद अब चीन (China) में फिर से कोरोना बेलगाम हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी की शुरुआत के बाद से चीन के रोजाना कोविड मामले रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों के बावजूद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे अब पूरी दुनिया चिंतित है। जानकारी के मुताबिक चीन में पिछले 24 घंटों में 32,943 मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 1287 ज्यादा हैं। देश में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण में खतरनाक वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। झोंगझोउ के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख है और वहां के लोगों को गुरुवार से 5 दिन तक अपने घरों में रहने को कहा गया है।
इससे पहले गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 31,444 नए मामले सामने आए थे। चीन के वुहान शहर में 2019 में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। देश में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं।