महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल में 31 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले (Nanded district) के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 12 नवजात शिशुओं सबित कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। जान गंवाने वालों में 12 बच्चे, 7 महिलाएँ और 5 पुरुष शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इन सभी की मौत 30 सितंबर की रात 12 बजे से 1 अक्टूबर की रात 12 बजे के बीच हुई। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। यह मामला शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल (Shankarrao Chavan Government Hospital) का है।

अस्पताल के डीन ने इसके लिए दवाओं और अस्पताल स्टाफ की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन एसके बकोडे ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है। वे साँप के काटने और कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।