
पंजाब (Punjab) में भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार बनने के बाद एक और बड़ा फैसला किया गया है। पंजाब सरकार ने मुफ्त बिजली (free electricity) का वादा पूरा कर दिया है। यहाँ एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। हालांकि अभी फ्री बिजली के बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ समय पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के बाद मान ने कहा था कि वह जल्द ही कोई अच्छी खबर सुनाएंगे।
इस मुद्दे के बारे में आज (AAP) के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग ने अखबारों में दिए इश्तेहारों के हवाले से जानकारी दी है। इसके अलावा मान सरकार ने पंजाब के हर अखबार में पंजाब सरकार का 30 दिनों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है। इसमें सरकार द्वारा बीते एक महीने में किए गए कामों का जिक्र है। अपने इस रिपोर्ट कार्ड में मान सरकार ने जिक्र किया है कि उन्होंने एंटी करप्शन लाइन की शुरुआत की और 25 हजार नई सरकारी नौकरियों का भी ऐलान किया। इसके अलावा 35 हजार ठेका आधारित कर्मियों को रेगुलर किया जाएगा और राशन की घरों तक डिलीवरी की घोषणा हुई है।