पाकिस्तान में बारिश से आयी बाढ़ में तीन करोड़ लोग हुए बेघर, 900 से अधिक लोगो की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने देश में बारिश के कारण आई बाढ़ में अब तक 343 बच्चों समेत 937 लोगों की मौत और कम से कम तीन करोड़ लोगों के बेघर होने के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए (NDMA) के अनुसार, सिंध प्रांत में 14 जून से बृहस्पतिवार तक बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 306 लोगों की जान जा चुकी है। मानसून के मौजूदा मौसम में बलूचिस्तान में लगभग 234 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में लगभग 185 और 165 लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 37 और गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।