
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण बढता ही जा रहा है। दिल्ली में मरीजों की संख्या 903 तक पहुँच गई है। पिछले 24 घंटों में 183 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 154 लोग तबलीगी जमात (Tabligi Jamat) के हैं। दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगानेके लिए 30 कंटेनमेंट जोनों (30 Containment Zones) को चिन्हित किए गया है। यहाँ अब पहले से ज्यादा सख्ती और कड़ी निगरानी की जाएगी। इन इलाकों में अब किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।