इमरान खान के घर में 30-40 आतंकी

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) के सामने एक बार फिर नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पाकिस्‍तान मीडिया के मुताबिक, 30-40 आतंकियों ने लाहौर में उनके जमान पार्क वाले घर में शरण ली है। इस पर पंजाब प्रांत की सरकार ने पुलिस भेजी है। पुलिस ने इमरान के घर को घेर लिया है, इसलिए सरकार ने आतंकियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। यह घटना तब हुई है जब इमरान ने पीटीआई नेताओं की अवैध गिरफ्तारी और अपहरण को लेकर देश की सरकार पर हमला बोला है। पिछले एक हफ्ते से देश में राजनीति उथल-पुथल का माहौल है और इस नई घटना ने अस्थिरता बढ़ा दिया है।

पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा, ‘पीटीआई को इन आतंकियों को सौंप देना चाहिए नहीं तो कानून अपना काम करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता था क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट्स थीं। मीर ने कहा कि जो खुफिया रिपोर्ट आई है, वह बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि एजेंसियां जियोफेंसिंग के जरिए जमान पार्क में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि कर सकती है।