उत्तर-प्रदेश में 3 युवकों ने 1 पत्रकार की पीट-पीटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक दिल दहला (heart wrenching) देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ सहारनपुर (Saharanpur) में एक पत्रकार (Journalist) की पीट-पीटकर (by thrashing) हत्या कर दी गई है। बीच रास्ते पर ही पत्रकार को तीन युवको ने मिलकर मार डाला। सहारनपुर पुलिस ने पत्रकार को पीटकर मारे जाने की घटना के पीछे का कारण ओवरटेकिंग बताया है। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में तीनों ने मिलकर पत्रकार को मार डाला। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आपको बता दे कि सुधीर सैनी शाह टाइम्स अखबार से जुड़े थे। यह घटना बुधवार की है। कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर सुधीर सैनी अपनी बाइक से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑल्टो आई और दोनों के बीच रेस जैसी स्थिति बन गई। उसके बाद कार सवार तीन युवकों के साथ ओवरटेक को लेकर उनका विवाद हो गया। कार को आगे निकालर उसमें सवार तीन लोगों ने पत्रकार की बाइक रोक कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें मृत समझकर गड्ढ़े में फेंक दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में ऑल्टो सवार तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी को तलाश जारी है।