पुलवामा में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। मंगलवार देर रात आतंकियों (Terrorists) की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा (Pulwama) के त्राल (Tral) इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। इसमें तीन आतंकी मारे गए। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद यह अभियान शुरु किया था। हाल ही में सामने आया था कि एक बार फिर पुलवामा हमला (Pulwama Attack) दोहराने की साजिश रची जा रही है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने सभी आतंकी गुटों के साथ मिलकर एक नया समूह बनाया है, जिसका नेतृत्व ‘जैश-ए-मोहम्मद’ (Jaish-e-Mohammed) कर रहा है। इसका नाम गजनवी फोर्स (Gajnavi Force) है।